बीकानेर, 15 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम पब्लिक पार्क परिसर में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को जूनागढ़ परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद यह निर्णय किया। उन्होंने बताया कि जूनागढ़ परिसर में केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योगाभ्यास आयोजित किया जाएगा, ऐसे में स्थान की सीमा को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम के स्थान में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होने वाले लोग आसानी से योगाभ्यास कर सकें, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योग दिवस समारोह से जुड़ी समस्त व्यवस्थाएं समय पर करने के निर्देश जारी किए गए हैं।