पीर सय्यद यासीन अली “क़मर”रहमतुल्ला अलैहि का 54 वां उर्स 18 जून को

0
134

बीकानेर, 17 जून। वली-ए-कामिल, रहबरे-शरीअ़त, क़ुतबे-मारवाड़ पीर सय्यद यासीन अली शाह “क़मर” रहमतुल्ला अलैहि का 54 वां उर्स मुबारक 18 जून 2022 को निहायत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
पीर सय्यद मक़बूल हसन क़ादरी साहब ने बताया कि इस मौक़े पर मदीना मस्जिद के साबिक़ इमाम हाफ़िज़ यक़ीनुद्दीन अशरफ़ी साहब के चहलूम की फ़ातिहा होगी।
शनिवार रात बाद नमाज़ इशा मदीना मस्जिद के आगे जलसे का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें बुलबुले-बाग़े-मदीना हाफ़िज़ो-क़ारी नौशाद आलम क़ादरी साहब ना’ते-रसूल से माहौल को मदनी बनाएंगे, ख़ास मुकर्रिर के तौर पर तहरीक़े-औलमा-ए-हिन्द के चैयरमैन मुफ़्ती ख़ालिद अय्यूब मिस्बाही का हिदायत भरा नूरानी वाज़ होगा।
इस मौक़े पर क़ुरआन स्टूडेंट सोसाइटी के चैयरमैन हज़रत मुफ़्ती मुहम्मद अशफ़ाक उल्लाह ग़ौरी रज़वी मंज़री, हज़रत मौलाना सय्यद साजिद अली क़ादरी (शहज़ाद-ए-ख़ानवादा-“क़मर”) हज़रत मौलाना जावेद आ़लम मिस्बाही (इमाम मदीना मस्जिद) भी अपनी नूरानी तक़रीरों से क़ौम को बेदारी का पैग़ाम देंगे।
प्रोग्राम में ज़ेरे-सदारत पीर सय्यद अज़हर अली क़ादरी जोधपुर व जुमला ख़ानवादा-ए-पीर सय्यद यासीन अली “क़मर”।
मौलाना शाह मुहम्मद क़ादरी जोधपुर, हाफ़िज़ो-क़ारी सय्यद अली अहमद रज़ा क़ादरी, हाफ़िज़ो-क़ारी मुहम्मद फ़िरोज़ क़ादरी (नाइब इमाम मस्जिद महावतान) की हिमायत हासिल रहेगी।
प्रोग्राम में स्टेज को ज़ीनत बख़्शेंगे हज़रत क़ारी असग़र अली “फ़रीदी” (इमाम जामा मस्जिद कसाबान), हज़रत मौलाना फ़य्याज़ कौसर (इमाम मस्जिद ख़टीकान), हज़रत मौलाना क़ारी शौकत जोईया साहब (इमाम मस्जिद महावतान) और उर्स में फ़ैज़ हासिल करने के लिए दूर-दराज़ से मुरीदीन भी तशरीफ़ लाएंगे।