बीकानेर 10 जून । टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन जमशेदपुर द्वारा आयोजित ट्रांस हिमालयन फिट 50 दल की महिला सदस्यों ने 2 महीने की नेपाल हिमालय की यात्रा पूरी करते हुए भारतीय सीमा के पिथौरागढ़ पहुंची । दल में राजस्थान प्रदेश की बीकानेर निवासी पर्वतारोही डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि सुश्री बचेंद्री पाल के नेतृत्व में 50 वर्ष से अधिक की आयु की महिलाओं का यह दल नेपाल क्षेत्र में 20 से अधिक पास (दर्रों) को पार करते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश किया जहां भारतीय सेना द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि इस दौरान 18000 फीट की ऊंचाई तक पदयात्रा करते हुए तेज बर्फीली हवाओं और बरसात के दौरान भी पदयात्रा जारी रखें दल के महिला सदस्यों ने अपनी पद यात्रा जारी रखते हुए लेह तक पहुंचेगी, वहीं पर इस अभियान का समापन होगा । उल्लेखनीय है कि भारत सरकार व भारतीय सेना द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इनका सहयोग किया है इसके अलावा पतंजलि द्वारा भी विभिन्न दवाइयों व अन्य उत्पाद प्रदान करवा कर दल के सदस्यों का उत्साह वर्धन किया है । दल ने अब तक 3 महीने की यात्रा पूरी कर ली है ।