बीकानेर, 23 जून। महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ बीकानेर में आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया तथा शांतिपूर्ण आंदोलनों से भारत को आजादी दिलाई। उनका समूचा जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश स्तर के बाद अब संभाग स्तर पर गांधी दर्शन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे महात्मा गांधी के आदर्शों को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने समाज को नशे जैसे अभिशाप से मुक्त करवाने और शैक्षणिक उन्नयन की सीख दी। उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। हमें बच्चों को पढ़ने के भरपूर अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए। उन्होंने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आदर्श मानते हुए अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। समाज के पिछड़े तबके के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। गांधीवादी विचारों से ओतप्रोत कार्यकर्ता इन योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाए।
इस दौरान महानिरीक्षक (पुलिस) ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, शांति एवं अहिसां निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडीकेट सदस्य डॉ. सतीश राय बतौर अतिथि मौजूद रहे। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक संजय आचार्य ने तीन दिनों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
श्रमदान के बाद विभिन्न वक्ताओं के हुए व्याख्यान
संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभात टोली द्वारा प्रातः जागरण से हुई। कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को प्रतिभागियों द्वारा गंगाशहर स्थित गांधी चौक के पास श्रमदान किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश एवं प्रतिभागियोें ने आसपास के क्षेत्र की सफाई की। इस अवसर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए जीवन को आदर्श बनाया जा सकता है।
आयोजित हुए विभिन्न व्याख्यान
शिविर के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने व्याख्यान दिए। राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडिकेट सदस्य प्रो.सतीश राय ने गांधी दर्शन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने सत्याग्रह एवं समाज मे शांति स्थापित करने में आमजन के योगदान तथा हनुमानगढ़ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने पशुपालन और कृषि से जुड़ी योजनाओं पर व्याख्यान दिया और प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए। वर्धा के मनोज ठाकरे ने सर्वधर्म समभाव विषय पर अपनी बात रखी। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.,शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला समन्वयक संजय आचार्य, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ.बिट्ठल बिस्सा, मनोज बजाज, सुमित कोचर, श्यामनारायण रंगा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
खादी और एसएचजी स्टाॅल्स का किया अवलोकन
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कार्यक्रम स्थल पर पूगल के शिव शक्ति राजीविका स्वयं सहायता समूह और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बीकानेर विशुद्ध ग्रामोद्योग समिति द्वारा लगाए गए स्टाॅल्स का अवलोकन किया।