बीकानेर , 5 जून । महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का 19 वा स्थापना दिवस 7 जून को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल राजस्थान श्री कलराज मिश्र ऑनलाइन माध्यम से शामिल होंगे 7 जून को दोपहर 12:00 बजे आयोजित होने वाले समारोह में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र विश्वविद्यालय में नवनिर्मित इनोवेशन सेंटर एवं गार्गी महिला छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे समारोह में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह विश्वविद्यालय प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे एवं विश्वविद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में कुलाधिपति महोदय को अवगत कराएंगे उप कुलसचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ विठ्ठल बिस्सा ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस न्यूज़लेटर विशेषांक का भी लोकार्पण किया जाएगा वर्चुअल माध्यम से आयोजित होने वाले इस समारोह में विश्वविद्यालय शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी सहित विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षक भी जुड़ेंगे