मोहल्ला व्यापारियान क्रिकेट टूर्नामेंट में गिगावत इलेवन ने गौरी इलेवन को 9 रन से हराया

0
1089



बीकानेर, 27 जून। मोहल्ला व्यापारियान क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गिगावत इलेवन ने गौरी इलेवन को 9 रन से पराजित कर विजय प्राप्त की।
गिगावत इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 149 रन बनाए। जवाब में गौरी इलेवन 14 ओवर की समाप्ति पर 140 रन ही बना पाई।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी .डी .कल्ला थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक अरोड़ा और साजिद सुलेमानी मौजूद रहे। इकबाल, आदिल, अली अकबर, शाहरुख गौरी, आरिफ, आशिक ने अतिथियों का स्वागत किया।


डॉ.कल्ला ने कहा हर इंसान को अपने जीवन में कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए। खेल से इंसान स्वस्थ और चुस्त रहता है। खेलों से व्यक्ति का शारीरिक व्यायाम होता है, जिससे पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है। उन्होंने नियमित अभ्यास करने तथा खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया।
पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा खिलाड़ी को नशे,फास्ट फूड और ऐसी बुरी आदतों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा बीकानेर के अनेक खिलाड़ियों ने शहर का नाम रोशन किया है। युवा इस परिपाटी को आगे बढ़ाएं।
साजिद सुलेमानी ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ऐसे टूर्नामेंट इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर देते हैं।
दीपक अरोड़ा ने कहा ऐसे आयोजन समय समय पर होने चाहिए, जिससे समाज की छुपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आ सके।
अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेट्स मैन की टॉफी प्रदान की। इस दौरान गायत्री प्रसाद शर्मा, इकबाल, आदिल, अली अकबर, शाहरुख गौरी, आरिफ, आशिक आदि सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here