भादाणी समाज का गौरव
बीकानेर 06 जून। मंगलवार को जारी सीनियर हायर सेकेंडरी के कला वर्ग के परिणाम में रा.बा.उ.मा.वि. लेडी एल्गिन स्कूल, बीकानेर की छात्रा सुश्री यानू भादाणी पौत्री श्री जय किशन कमला देवी ने 97. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीकानेर ही नहीं वरण पुष्करणा समाज का गौरव बढ़ाया है। मुन्ना भदानी ने बताया कि यानू की इस सफलता पर समाज के लोगों की बधाइयां देने के लिए दिनभर तांता लगा रहा ह