बीकानेर,10 जून। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार नगर विकास न्यास की टीम द्वारा शुक्रवार को शिवबाड़ी क्षेत्र के खसरा नंबर 52 की साढ़े 57 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित द्वारा गठित टीम में तहसीलदार कालूराम पडिहार, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता श्रवण चौधरी, विनीत सीलू, राजेंद्र सारण के साथ राजस्व गिरदावर रामदेव सारस्वत, पटवारी भवंरदान सहित जयनारायण व्यास कॉलोनी का जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तथा उनके निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई।