बीकानेर , 24 जून। गंगाशहर निवासी गजानन्द सोनी के पुत्र रामकुमार ने हाल ही में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर एवं सबसे कम उम्र 16 वर्ष की आयु मे इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास दर्ज किया।इतनी कम उम्र में ये उपलब्धि पाने पर रामकुमार ने ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक में स्थान प्राप्त किया है। सोनी की इस बहुमूल्य उपलब्धि को ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिकॉर्डस में स्थान मिला है।
रामकुमार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद तथा अपने गुरुजनों के उत्कृष्ट सकारात्मक मार्गदर्शन को दिया है। उनका कहना है कि यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठा रखें व उस लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत व परिश्रम करे तो उस लक्ष्य की सफलता पूर्वक प्राप्त किया जा सकता है।
राम कुमार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई वरिष्ठ जनों ने शुभकामनाएँ दी है।