रा उ मा छायण स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी, 10 वी, 12वी , बोर्ड में सर्वाधिक 93.5% अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया 
बीकानेर 16 जून । पोकरण क्षेत्र के छायण गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी ग्रामीण परिवेश से विद्यार्थी 90% से अधिक अंक लाकर के अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं एक दूसरे की प्रतिस्पर्धा से विद्यार्थी आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे ही एक होनहार विद्यार्थी छायण से साधारण परिवार के छात्र नवीन पंवार 93.5% ,सांवल सिंह भाटी 91.5% , जगदीश पंवार 84.17% ने गांव का नाम रोशन किया , उसी स्कूल के 12 वी के विद्यार्थियों ने जितेंद्र शर्मा 87.4%, बालिका पूजा मूंदड़ा ने 84.2 , राजेंद्र सिंह 84% अंक प्राप्त कर सरकारी स्कूल एवम गांव का नाम रोशन किया । गांव में खुशी का माहोल है की स्कूल के गुरुजनों की मेहनत रंग लाई और ये परिणाम आया जिससे गर्व है स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जुगत सिंह ने बताया कि बच्चे पढ़ने में बहुत होशियार थे और घर के परिजनों का भी सहयोग रहा स्कूल के प्रति जब जाकर ये मुकाम हासिल कर पाए बच्चे । शिक्षक अर्जुन सिंह ने बताया की बच्चे स्कूल में नियमित रूप से पढ़ने के बाद घर पर भी 4 घंटे समय निकलते थे जिससे 10 वी बोर्ड, और 12 वी का रिजल्ट अच्छा रहा अगली बार और अच्छी मेहनत करेंगे जिससे बच्चे जिले में टॉपर बनकर उभरे ।
सामाजिक कार्यकर्ता स्वरुप शर्मा छायण ने बताया की दसवीं के नवीन पवार, सावल सिंह , जगदीश पंवार , बाहरवी के जितेंद्र शर्मा , पूजा मूंदड़ा , राजेंद्र सिंह पढ़ाई में अव्वल रहे जिससे गांव वालो को खुशी है और आगे भी मेहनत और लगन से और भी अच्छा परिणाम लेकर आए । आगे चलकर बच्चे लोगो की सेवा करेंगे । बच्चो का महर्षि गौतम भवन छायण में ग्रामीणों द्वारा तिलक लगाकर , दुपट्टा एवम माला पहनाकर, सम्मानित और स्वागत सम्मान किया जिससे बच्चे उत्साहित हुवे ग्रामीण कल्याण सिंह परिहार, भाखर सिंह परिहार, हनुमान प्रसाद जाजड़ा, उम्मेद सिंह परिहार, अर्जुन सिंह खालत, दुर्ग सिंह परिहार, शैतान सिंह खोखर, ग्रामीण रहे मौजूद ।
