बीकानेर 27 जून। उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से बीकानेर डीआरएम के द्वारा लोको पायलट हिसार नौशाद खान को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
विदित रहे लोको पायलट नौशाद ने सूझबूझ से काम लेते हुए एक बाइक सवार को बचाया और उनको बीकानेर डीआरएम के द्वारा सम्मानित किया गया ।
इंडियन यूथ पावर के संरक्षक और शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान लोद रा, इंडियन यूथ पावर के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश राठौड़, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव हाजिर खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनीर अहमद कुरेशी मुस्लिम महासभा के पूर्व अध्यक्ष इमरान लोधी, कांग्रेस नेता इस्माइल खिलजी कॉन्ग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव नासिर शहजाद तवर कांग्रेस नेता अकबर जोया अकबर सेवादल इंडियन यूथ पावर के मुरली पन्नू खाजूवाला विधानसभा के अध्यक्ष अकरम पडियार दलित नेता राहुल जादू संगत नारायण जैन आदि ने खुशी जाहिर की।