श्रीडूंगरगढ़/ बीकानेर 06 जून। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा श्री डूंगरगढ़ की सत्र 2022-24 के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में विजय राज सेठिया ने 17 मतों से जीत हासिल की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी फूसराज पुगलिया ने बताया कि कुल 5 18 मतों में से 513 वैद्य मत पड़े। तथा 5 मत अवैध पड़े ।जिसमें प्रत्याशी अभिजीत पुगलिया को 248 और विजय राज सेठिया को 265 मत मिले। जैन तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान भीखम चंद पुगलिया पन्नालाल पुगलिया तुलसीराम चोरडिया सुमति पारख राजेश बाठिया भंवर लाल दूगड़ कमल झाबक सुरेंद्र सेठिया अशोक झाबक हेमराज भादसमाजसेवी हमेशा सब का साथ देने वाले विजय राज सेठिया बने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर । तोलाराम मारू
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा श्री डूंगरगढ़ की सत्र 2022-24 के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में विजय राज सेठिया ने 17 मतों से जीत हासिल की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी फूसराज पुगलिया ने बताया कि कुल 5 18 मतों में से 513 वैद्य मत पड़े। तथा 5 मत अवैध पड़े ।जिसमें प्रत्याशी अभिजीत पुगलिया को 248 और विजय राज सेठिया को 265 मत मिले। जैन तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान भीखम चंद पुगलिया पन्नालाल पुगलिया तुलसीराम चोरडिया सुमति पारख राजेश बाठिया भंवर लाल दूगड़ कमल झाबक सुरेंद्र सेठिया पवन सेठिया लीलाधर बोथरा मनोज पारख राजू हीरावत हीरालाल पुगलिया अशोक झाबक हेमराज भादानी भेरूदान बैद तेजकरण आदि भी उपस्थित रहे ।सु व्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने के लिए समाज के लोगों ने निर्वाचन अधिकारी फूसराज पुगलिया का भी आभार प्रकट किया।। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय राज सेठिया को बधाई दी। सेठिया ने सभी समाज बन्धुओं का यह आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से अपना दायित्व सही ढंग से निभा सकूंगा। लीलाधर बोथरा ने बताया कि विजय राज सेठिया वर्तमान में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष हैं तथा सभा के मन्त्री रह चुके हैं। पवन सेठिया लीलाधर बोथरा मनोज पारख राजू हीरावत हीरालाल पुगलिया भेरूदान बैद तेजकरण आदि भी उपस्थित रहे ।सु व्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने के लिए समाज के लोगों ने निर्वाचन अधिकारी फूसराज पुगलिया का भी आभार प्रकट किया।। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय राज सेठिया को बधाई दी। सेठिया ने सभी समाज बन्धुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से अपना दायित्व सही ढंग से निभा सकूंगा। लीलाधर बोथरा ने बताया कि विजय राज सेठिया वर्तमान में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष हैं तथा सभा के मन्त्री रह चुके हैं।