बीकानेर 05 जून। मदरसा कादरिया हनफिया मोहल्ला घौसीयान हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट के आगे सर्वोदय बस्ती बीकानेर मे आयोजन किया गया ।इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल के उपाध्यक्ष कमल जी कल्ला ने कहा पूरे विश्व में पर्यावरण जागरूकता अभियान चल रहा है हमें भी अपने शहर में इस प्रोग्राम का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा बनने की आवश्यकता हैविशिष्ट अतिथि डॉ विजय आचार्य एवं जाकिर नागौरी ने कहा पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ सामाजिक ढांचे में भी जो नफरत की राजनीति का प्रदूषण फैल रहा है उस पर्यावरण को भी हमें आज बचाने की आवश्यकता हैप्रोग्राम आयोजक एडवोकेट मोहम्मद असलम ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण संभव है पर्यावरण सुरक्षा और उसमें संतुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरुक और सचेत रहना होगा।
डॉ नासिर जैदी,एन डी कादरी,अता हुसैन कादरी, रईस अहमद ने भी अपने विचार रखे प्रोग्राम की अध्यक्षता हाजी नसीर जी चौहान ने कीइस प्रोग्राम का संचालन कुंवर नियाज मोहम्मद ने किया और एडवोकेट शमशाद अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रोग्राम में हाजी मोहम्मद शकूर , कमरूदीन तंवर कॉमरेड अब्दुल रहमान कोहरी हैदर अली थैइम विजय कुमार व्यास,अकरम नागौरी,जितेंद्र बिस्सा,मेहबूब रंगरेज,असगर गोरी,असलम पठान, डॉक्टर मोहम्मद साबिर, मुनीर कुरेशी,रक्षित सोनी,मेहताब दमामी,मूलचंद नायक,मेहबूब भोजावत, हाजी अलीशेर कोहरी, अजमल कोहरी , सलीम रजा मांगलिया , याकूब पावड़ ,फिरोज खान, हाजी सतार मोहम्मद, हाजी जहूर दीन, सलीम चौहान, जमालदीन मोयल , फिरोज चौहान मोहम्मद शरीफ बाबू भाई, असलम रंगरेज बाबू गजनेरी , बरकत अली, अजरूदीन , इकबाल खान, उमर रंगरेज ,यूनस अली सलाउद्दीन ,उस्मान, रफीक आदि मौजूद रहे।