शिक्षकों की तात्कालिक समस्याओं के निस्तारण की माँग को लेकर शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

0
169

बीकानेर, 27 जून। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिष्टमण्डल ने सोमवार को शिक्षकों की तात्कालिक समस्याओं के निस्तारण की माँग को संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में शिक्षामंत्री डॉ बी डी कल्ला से बीकानेर में मिलकर ज्ञापन दिया ।
संगठन के जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि शिक्षामंत्री को दिये ज्ञापन में नये नियमों के परिप्रेक्ष्य में अनुभव की शर्त बाध्यता हटने को देखते हुए 6 ( 3 ) को स्वैच्छिक करने तथा माध्यमिक शिक्षा में नवनियुक्ति से पदो को भरने महात्मा गाँधी विद्यालयों में अधिशेष शिक्षकों का समायोजन स्थानान्तरण से पूर्व करवाने , हिन्दी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित विद्यालयों में विद्यार्थी हित में हिन्दी माध्यम भी चलाने , समस्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करने तथा नीति नियमों के अन्तर्गत स्थानान्तरण करवाने , राष्ट्र भाषा हिन्दी माध्यम के विद्यालयों को सम्बन्धित परिक्षेत्र की मॉग के अनुसार ही परिवर्तित करने अथवा नये स्थानो पर ससांधनों के साथ अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की समय की मॉग अनुसार खोलने , नवकमोन्नत विद्यालयों में स्टाफ लगाने प्रारम्भिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न से पदो के पुर्ननिर्धारण से अधिशेष शिक्षकों की कार्यमुक्ति / कार्यग्रहण के आदेशो पर पुर्नविचार करवाने , प्रशिक्षण शिविर आफलाइन के स्थान पर आनलाइन शिविर आयोजित करने आदि विषयों से अवगत करवाया गया ।

संगठन के जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि शिक्षामंत्री डॉ बी . डी . कल्ला ने शिष्टमण्डल को अवगत करवाया कि 6 ( 3 ) के अनुसार चल रही प्रक्रिया प्रारम्भिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न से अधिशेष शिक्षकों की कार्यमुक्ति / कार्यग्रहण के आदेशो का पुनः परीक्षण करवाकर संशोधित आदेश जारी करवाने हेतु आश्वस्त किया गया । राज्य सरकार की घोषणा अनुसार अंग्रेजी के की कियान्विति विभाग स्तर साथ साथ हिन्दी माध्यम से दो पारी में चलाये जाने की घोषण पर नहीं होने से अवगत करवाया गया । तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण जिले से जिले के करने की मॉग पर कहा कि नीति निर्देशानुसार ही कार्य होगा तथा साथ ही जिले से बाहर से भी स्थानान्तरण की मॉग पर विचार करने हेतु आश्वस्त किया गया ।
आचार्य ने बताया कि शिक्षकों के प्रशिक्षण आफलाइन के स्थान पर आनलाइन किये जाने से सरकार का करोडो रूपये के व्यय को बचाया जा सकता है तथा इस बचत राशि से बेरोजगारो को रोजगार दिया जाकर विद्यालय समय के अतिरिक्त समय में विद्यालयों के विद्यार्थियों को गत कोरोना काल के कारण शिक्षण स्तर में आयी कमी को पूर्ण किया जा सकता है जिस पर विचार करने हेतु आश्वस्त किया गया ।
शिष्टमण्डल में प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री के साथ जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य , प्रदेश संयुक्त मंत्री | सुरेश व्यास , महेश कुमार , त्रिपुरारी चतुर्वेदी सम्मिलित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here