बीकानेर 30 जून । उदयपुर में 28 जून 2022 को टेलर व्यवसाई कन्हैयालाल की आंतकाविदयों द्वारा दिनदहाडे गला रेत कर हत्या कर दी गई है। बीकानेर के व्यवसाई एवं व्यपार मण्डल इस जघन्यं घटना से आहत है एवं कडें शब्दों में निदा करता है। बीकानेर के टेलर व्यवसाई भी इस घटना को लेकर क्षुब्द एंव आक्रोशित है। सभी व्यपारियों के लिए एक जुटता का समय है। मैं सभी व्यपारी बन्धुओ से
निवेदन करता हूँ कि इस जघन्य एव र्बबर घटना के विरोध में 1 जुलाई
को दोपहर 2:00 बजे तक बन्द रखकर एक जुटता का परिचय देते हुये
दुकानों/ प्रतिष्ठानों को बन्द रखेंगे। बीकानेर बन्द के दौरान आवश्यक सेवाये बन्द से मुक्त रहेगी।
उदयपुर की घटना को लेकर व्यापारिक संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का भारतीय जनता पार्टी करेगी समर्थन।
बीकानेर। उदयपुर में 28 जून को व्यवसायी कन्हैयालाल की आतंकवादियों द्वारा दिन दहाड़े गला रेत कर की गई जघन्य हत्या के विरोध में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल, के ई एम रोड व्यापार एसोसिएशन , बीकानेर टेलरिंग व्यावसायिक संगठन के आह्वाहन पर 1 जुलाई 2022 को विरोध स्वरूप बुलाए गए बंद का भारतीय जनता पार्टी समर्थन करेगी।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उदयपुर की घटना निंदनीय है। देश और प्रदेश की आम जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश है।
राज्य सरकार और उदयपुर का प्रशासन सुरक्षा देने में नाकाम रही है अन्यथा उन्मादियों द्वारा किये गए ऐसे कृत्य को रोका जा सकता था।
पार्टी शांतिपूर्ण बंद के लिए व्यपार मण्डल का समर्थन करेगी।