तेरापंथ के एकादशम अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी ने 3 दिनों का सफल अध्यात्मिक प्रवास कर सुप्रभात में किया विहार
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 26 जून। तेरापंथ भवन से विभिन्न घरों में पगलिया कराते हुए अपनी धवल सेना के साथ तोलियासर की तरफ विहार किया। तेरापंथ समाज की विशाल जनमैदिनी अपने गुरु की अभ्यर्थना करते हुए गुरुदेव के विहार में शामिल थी। रास्ते में सेवा धाम के बच्चों व जेपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुंभाराम घिंटाला व समस्त स्टाफ ने आचार्य श्री के दर्शन करते हुए मंगल पाठ का श्रवण किया।
तपती धूप में बिहार करते हुए आचार्य प्रवर लगभग 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर पहुंचे। अणुव्रत समिति के मंत्री के एल जेन ने बताया कि यहां आयोजित कार्यक्रम में आचार्यश्री ने आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के 103 वे जन्मदिन प्रज्ञा दिवस पर उनको स्मरण करते हुए उनकी विशिष्ट विशेषताओं के बारे में बताया व उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी।साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभा जी ने आचार्य महाप्रज्ञ जी को याद करते हुए अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। शाला के पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग से जुड़े श्री गजानंद सेवग ने तोलियासर ग्राम की तरफ से पूज्य प्रवर का स्वागत करते हुए अपने भावों की प्रस्तुति दी । आचार्य श्री व समस्त साधु साध्वियाँ शाम को 5.50 पर विहार कर ठुकरियासर पहुंचेंगे।
तोलाराम मारू, श्री डूंगरगढ़
4 दिन लगातार सेवा में देने वाली संस्था फ्रेंड्स ग्रुप अध्यक्ष राजकुमार बाफना तथा रवि जाडीवाल ने आचार्य श्री के दर्शन कर लिया आशीर्वाद। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर।
आचार्य श्री महाश्रमण जी के श्री डूंगरगढ़ पधारने से पहले लखासर ग्राम से लेकर श्री डूंगरगढ़ प्रवास के दौरान पद यात्रा में शामिल रहे सभी जनों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था जगह-जगह फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष राजकुमार बाफना की सानिध्य में की गई और आगंतुकों को नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। कोरोना काल में अनेको व्यक्तियों की सहायता भी फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से की गई ।
अध्यक्ष राजकुमार बाफना उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया मंत्री विमल चोरडिया माणकचंद पुगलिया ललित डागा विक्रम मालू कमल बुचा मालचंद तातेड ने आचार्य श्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया इसके अलावा श्री डूंगरगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार भीखाराम जाडीवाल नाई के सु पुत्र रवि जाडीवाल रमेश सारस्वत यश पारख रोनक मालू आदि ने भी आचार्य श्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।