बीकानेर, 30 जून। सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने की विश्व रिकाॅर्ड होल्डर मेघा हर्ष ने गुरुवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की मौजूदगी में शक्ति अभियान की ई-मैगजीन के नए अंक का विमोचन किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जन्म के समय लिंगानुपात सुधारने, महिलाओं एवं किशोरियों में खून की कमी दूर करने, गुड टच-बैड टच तथा माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरुकता के साथ महिलाओं को आगे बढ़ने का बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य में जिले में शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत प्रतिमाह एक ई-पत्रिका भी प्रकाशित की जाती है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं के संघर्ष की कहानियों को सम्मिलित किया जाता है, जिससे दूसरी महिलाएं भी इससे प्रेरित हो सकें तथा इनके परिजनों को भी इससे प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में प्रति माह ऐसी ही एक बेटी के माध्यम से इस ई-पत्रिका का विमोचन करवाया जाता है।
मेघा हर्ष ने प्रशासन के इस अभियान को सराहनीय बताया तथा कहा कि आगे बढ़ने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के ऐसे प्रयासों से बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बताया कि ई-मैगजीन के पहले अंक का विमोचन महिला अधिकारिता मंत्री श्रीमती ममता भूपेश तथा दूसरे अंक का विमोचन डेफ ओलम्पिक की पदक विजेता वेदिका शर्मा ने किया। इस मैगजीन को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश पड़िहार तथा प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मेघा हर्ष द्वारा सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स विषय पर अक्टूबर 2019 में 70 गुना 70 फिट बड़े कैनवास पर पेंटिंग बनाई थी। इससे पूर्व साइप्रस के एक युवा द्वारा 59 गुणा 59 फिट के कैनवास पर पेंटिंग बनाने का रिकाॅर्ड था। मेघा की इस उपलब्धि पर उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के अलावा लिम्का बुक और इंडिया बुक आदि में भी दर्ज है।