सेन समाज की मीटिंग सेन मन्दिर श्रीडूगरगढ में हुई। लिए गए अनेकानेक निर्णय।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर।
सेन समाज मंदिर में आज श्री डूंगरगढ़ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए समाज के लोगों ने संत शिरोमणि सेन जी महाराज का जयकारा लगाकर सेन महाराज का मन्दिर एवं भवन बनाने का फैसला किया। अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया आज का दिन समाज को गोरवान्तिक एवं खुशी भरा रहा। आज की मीटिंग में समाज बन्धुओं ने एक स्वर में सेनजी महाराज का मन्दिर बनवाने के लिए निर्णय से आज सेन समाज में ख़ुशी का माहौल रहा सेन समाज के भंवर लाल, मांगीलाल, हंसराज, जाखड़ रामकिशन, लक्ष्मणराम,फुसाराम, माणकचन्द, कमल किशोर फुलभाटी, श्रवण कुमार फुलभाटी मुनालाल सिगराजभाटी, रामकिशन फुलभाटी, पवन कुमार परिहार, विजय कुमार मकवाना, श्री किशन फुलभाटी, हनुमान टोकसिया बजरंग जाखड़,बाबुलाल,टोकसिया, भगवानाराम गोला , सत्यनारायण परिहार, नरेंद्र फुलभाटी, सुभाष चन्द्र, सोलंकी , राकेश, गहलोत, महेंद्र, गोला कोडाराम टांक पूनमचंद खेमाराम टाक नंदकिशोर सिगराजभाटी हरि सोलंकी फुसाराम गोंड तोलाराम राजूराम गहलोतआदि अनेकों समाज बन्धु मिटीग में उपस्थित हुए। आगामी दिनों विशेष आयोजन कर विशिष्ट व्यक्तियों को बुलाने के बारे में भी चर्चा की गई।