टुडे राजस्थान न्यूज़
अज़ीज़ भुट्टा
बीकानेर 07 जून। हौसला बुलंद हो तो कद मायने नहीं रखता, यह साबित किया है बीकानेर के मोहम्मद इसरार उस्ता ने। साल 2020 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं क्लास 75 %अंकों के साथ पास की जिसमें चार विषयों में डी लगी थी। और इस साल बारहवीं कक्षा पास करने वाले बीकानेर के लूणकरणसर तहसील के दुलमेरा स्टेशन निवासी मोहम्मद शौकत उस्ता के पुत्र इसरार उस्ता ने यह मुकाम हासिल किया। 15 साल का मोहम्मद इसरार का कद केवल साढ़े 3 फिट का है और इस साल इसरार ने बारहवीं कक्षा पास की है जिसमें 78 % के साथ दो विषयों में डी लगी है। पढ़ाई करते समय कभी हिम्मत नहीं हारी। इसरार की इस कामयाबी के बाद मोहल्ले के लोग घर आकर बधाइयां देने में लगे हुए हैं।