बीकानेर,06 जून। राजस्थान स्टेट हज कमेटी, राजस्थान सरकार एवं बीकानेर हज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से स्थानीय मोहता सराय स्थित भाटी सदन में बीकानेर जिले से जाने वाले हज यात्रिओ को मुख्य प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। हज कमेटी के सदर हाजी मो. हुसैन पंवार ने बताया की शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त टीम द्वारा सभी जायरीनों के आवश्यक टीकाकरण किया गया।
टीम में RCHO डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. महबूब दाऊदी, डॉ. अबरार पंवार एवं डॉ. मोहम्मद ज़िबरान सहित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। कमेटी की तरफ से स्टेट हज कमेटी सदस्य जावेद पड़िहार का स्वागत किया गया।
शिविर में हज कमेटी के प्रवकताअनवर अजमेरी, मोहमद इकबाल चौहानबुल्ले शाह, सैयद अख्तर अली, मोहम्मद अली छिंपा, रफ़ीक़ खान छिंपा, मोहम्मद इस्माईलनर्सिंग कॉलेज अधीक्षक अब्दुल वाहिद, अब्दुल मजीद खोखर, मासूक अहमद, मोहम्मद सलीम जुनेद भाटी गुलाम मुस्तुफा (बाबू भाई), डॉ. तनवीर मालावत, इदरीश जोइया, सलीम पड़िहार, हाकम अलीनवाब खान हारून मेमन रहमान अलीआदि कमेटी सदस्य एवं बीकानेर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर सभी हाजीयो का माला पहना कर इस्तक बाल किया प्रदेश सदस्य जावेद पड़ीहार ने सभी हाजीयो का स्वागत व आभार प्रकट किया इस केम्प मे टीकाकरण मे नर्सीग स्टाफ ने पुर्ण सहयोग किया
आगामी सफ्ताह में सभी जायरीनों को भारत सरकार की तरफ से मिलने वाले बैगेज स्थानीय नौगजा पीर दरगाह में वितरित किए जाएंगे।