बीकानेर 09 जून । प्रधानाचार्य पद पर डीपीसी के संबंधित नियम संशोधन नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत भी वर्ष 2021-22 की डीपीसी विगत 14 माह से भी लंबित है और बिना कारण ही 14 माह बीत जाने के बाद भी नियमित डीपीसी नहीं होने के कारण प्रभावित व्याख्याता 8 जून 2022 से अनिश्चितकालीन धरने पर निदेशालय के सामने बैठे हैं। भीषण गर्मी होने के उपरांत भी महिला व्याख्याताओं सहित 650 व्याख्याता डीपीसी हेतु धरने पर बैठे है।
प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति के सह संयोजक धन्नाराम ने बताया शिक्षा विभाग के नए नियमों के अनुसार डीपीसी वर्ष 2021 के रिक्त पदों के विरुद्ध 80:20 के अनुपात में होना प्रस्तावित है,इस डीपीसी हेतु पूर्व में दिसंबर 2021 में भी धरना दिया गया था, उस समय विभाग द्वारा शीघ्र डीपीसी का आश्वासन दिया गया था डीपीसी नहीं होने के कारण 25 जनवरी 2022 को निदेशालय बीकानेर धरना दिया गया था विभाग द्वारा डीपीसी जल्द ही करवाने का आश्वासन दिया गया।
लक्ष्मी कांत स्वामी ने बताया की इस संदर्भ में निदेशक महोदय एवं श्रीमान शिक्षा मंत्री महोदय को ज्ञापन के माध्यम से बार-बार अवगत कराया गया किंतु अस्थाई पात्रता सूची जारी होने के छः माह बाद पूरा सत्र बीत जाने के उपरांत भी डीपीसी नहीं होने के कारण तथा प्रतिमाह प्रत्येक व्याख्याता को लगभग 20000 वेतन का नुकसान होने के कारण व्याख्याता में भारी आक्रोश है।
धरने में श्रवण ढाका, महावीर मीणा, राजेंद्र चौधरी, राजेंद्र घिटाला, संतोष यादव, सुषमा, वरुण गोयल, अनुबला, अमरिंदर बरार, बृजेश शर्मा आदि ने संबोधन दिया।