बीकानेर ,07 जून। मनीषा सुथार पुत्री मुकेश सुथार जोकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट बीकानेर की छात्रा है । तथा मनीषा ने बिना किसी कोचिंग के ओर केवल कक्षा का सहयोग लेकर 91.80 % अंक प्राप्त किए हैं । मनीषा ने बताया कि मैं भविष्य में आईपीएस बनना चाहती हूं । मेरी सफलता के लिए मेरे विद्यालय के शिक्षकों और मेरे परिजनों का मैं हृदय से धन्यवाद करती हूं।