बीकानेर , 27 जुलाई । श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर में अखिल भारतीय विज्ञान फाउंडेशन (SOF) ओलम्पियाड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता (2021-22) मे बच्चों ने विशेष प्रतिभा का परिचय दिया है। कक्षा 5 का काव्य सिंह आचार्य ने विषय ‘साईबर कम्प्यूटर’ में राजस्थान में 9वां स्थान, कक्षा 4 के यशराज पारीक ने ‘विज्ञान’ विषय में राजस्थान में 9वां स्थान, कक्षा 4 के ही संयम कोचर ने स्कूल में प्रथम स्थान, कक्षा 3 के वैभव सिंह कोठारी ने विषय ‘अंग्रेजी’ में राजस्थान में 9वां स्थान तथा कक्षा 3 के ही मुूदित सोनी ने ‘गणित’ विषय में राजस्थान में 18वां स्थान तथा पार्थ सोनी कक्षा 1 के ‘गणित’ विषय में राजस्थान में 20वां स्थान हासिल किया। सभी विद्यार्थियों को 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि, स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र विद्यालय अध्यक्ष विजय कुमार कोचर एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन ने देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने ज्ञान व प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया।