बीकानेर 15 जुलाई । राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील ) के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर प्रवास पर आज ज्ञापन दिया। जिसमे निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से स्थानांतरित किए गए अनुभाग उन्हें वापस निदेशालय को देने, तृतीय श्रेणी अध्यापको के स्थानांतरण अविलम्भ करने,वर्तमान में विभाग द्वारा वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर जो पदोन्नति की गई है उनमें विकल्प मांग कर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषय अध्यापक के वरिष्ठ प्रबोधक पद पर लगाने की मांग की, राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर का कार्यालय बीकानेर स्थित निदेशक माध्यमिक शिक्षा के अधीन करने की मांग भी संगठन ने ज्ञापन में की,इसके अतिरिक्त उपप्रधानाचार्य की पदोन्नति पर 50% सीधी भर्ती एवं विभागीय चयन समिति द्वारा भरने की मांग की, राजस्थान शिक्षा सेवा नियम संशोधित 2021 की 1 जुलाई 2020-21 से लागू हुआ है उससे पूर्व 30 जून 2021 तक जिन्होंने भी वरिष्ठ अध्यापक के पद पर रहते हुए स्नातकोत्तर विषय में उपाधि हासिल की है उन्हें उसी विषय का पात्र मानते हुए पदोन्नति करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, प्रांतीय सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य, उपसभाध्यक्ष अब्दुल बहाव, उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ओर जिला मंत्री गोविंद भार्गव आदि शामिल थे।