स्थाई स्थानान्तरण नीति लागूकर सभी संवर्ग के शिक्षकों के स्थानान्तरण करने सहित ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिक्षक संघ (शेखावत) ने किया आन्दोलन का ऐलान
बीकानेर 20 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर प्रांतव्यापी आंदोलन का आगाज किया है जिसके प्रथम चरण में 21 जुलाई को प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री,राजस्थान सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा, निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे
जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने बताया कि शिक्षकों के लिए स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर स्थानांतरण प्रक्रिया तुरंत शुरू करने, सभी सँवर्गों की DPC 15 अगस्त तक पूर्ण करने, उपप्रधानाचार्य के पद सृजित कर उन्हें 50% विभागीय सीधी भर्ती से भरने, सभी सँवर्गों में संतुलन बनाने के लिए मंत्रालयिक संवर्ग की तरह 25 वर्ष की सेवा के पश्चात प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति देने, समकक्ष शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत निश्चित समयावधि में पदोन्नति सुनिश्चित कर सामाजिक, वाणिज्य, कृषि आदि विषयों में स्नातक अध्यापकों को न्याय प्रदान करने सहित विभिन्न माँगों पर सरकार सकारात्मक पहल करें,अन्यथा संगठन को पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन का फ़ैसला लेना पड़ेगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।
जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल को साढे तीन वर्ष से अधिक समय हो गया है। शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर संगठन लम्बे समय से आन्दोलन कर रहा है। गत सत्र में भी जुलाई 2021 से 14 चरणों में निरन्तर धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान शिक्षकों की वाजिब मांगों की ओर आकर्षित किया, लेकिन सरकार ने शिक्षकों की वाजिब मांगों का निराकरण नही किया है। इसलिए संगठन की प्रान्तीय स्थाई समिति की बैठक में शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आन्दोलन का निर्णय लिया है। आन्दोलन के प्रथम चरण में 21 जुलाई को प्रदेश के तहसील/उपखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे
जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा ने बताया कि बीकानेर नगर में सुरेंद्र भाटी एवं देवेंद्र जाखड़, बीकानेर देहात उपशाखा में गणेश चौधरी एवं सोहन कुकणा, लूणकरणसर उपशाखा में रतिराम सहारण एवं हेमेंद्र बाना, कोलायत उपशाखा में महेंद्र पवार एवं भादर सिंह, श्री डूंगरगढ़ उपशाखा में हरिराम सहू एवं दानाराम, नोखा उपशाखा में मोहम्मद हारुन एवं मालचंद भार्गव, पांचू उपशाखा में कानाराम चौधरी एवं रामनिवास गोदारा, खाजूवाला उपशाखा में जसविंदर एवं शिव कुमार साहू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी के माध्यम से शिक्षकों की लंबित मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।