बीकानेर, 08 जुलाई। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागर में आयोजित हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने ईद-उल-जुहा त्यौहार पूर्व की भांति आपसी प्रेम और उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया तथा कहा कि इस दौरान आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे, यह हमारी सांझी जिम्मेदारी है।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव का ‘बीकानेर मॉडल’ पूरे देश के लिए मिसाल बने। इसे ध्यान रखते हुए प्रत्येक बीकानेरी अपने तीज-त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं पूर्व की भांति रहेंगी। इसके लिए उन्होंने सभी से फीडबैक लिया तथा इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर की गंगा-जमुनी संस्कृति अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। इस परम्परा को बनाए रखना हमारा सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रत्येक छोटी-छोटी घटना पर नजर रखें और आवश्यकता के अनुसार पुलिस-प्रशासन को इससे अवगत करवाएं। पुलिस अधीक्षक ने ईद-उल-जुहा त्यौहार के दौरान की गई पुलिस व्यवस्था कीं जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार, सीओ सिटी दीपचंद, माशूक अली, भंवरलाल सहू, मोहम्मद फारुक चौहान, डॉ. शबिर पंवार, नितेश तंवर, मुनीर अहमद कुरैशी, मनोज मोदी, विलयम शर्मा, प्रेम खंडेलवाल, विजय ऐलानी, हेमंत सिंह यादव, सुमित वल्लभ कोचर, पाबूराम, बलराम नायक, मोहनराम, जीतू मोदी, हाफिज फरमान अली, अनवर अजमेरी, किशोर सिंह राजपुरोहित, विजय कुमार जैन, नंद किशोर भाटी, मुफ्ती मोहम्मद अशफाक उल्ल गौरी, वली मोहम्मद गौरी रजवी, मो. असलम तंवर, अब्दुल मजीद खोखर, रवि पुरोहित, डॉ. अर्पिता गुप्ता सहित विभिन्न थानाधिकारी मौजूद रहे।