बीकानेर, 27 जुलाई । उप निदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर द्वारा की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं की समीक्षा हेतु कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की जिले में संचालित आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आयुष सेवाओं द्वारा अधिकाधिक संख्या में आमजन को लाभान्वित किया जाए ताकि विभागीय योजनाओं की सार्थकता सुनिश्चित हो सके, सेंटर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं सभी सेंटर पर नियमित योगाभ्यास अन्य आवश्यक चिकित्सकीय जांचे एंव सर्वे आदि कार्यों को प्राथमिकता देकर इनकी नियमितता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
विभाग के सहायक निदेशक डॉ सुरेश कुमार सैनी ने जिले में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में उपलब्ध औषधीयो, प्रचार-प्रसार एवं सेंटर पर स्थापित हर्बल गार्डन के बारे में आवश्यक जानकारी ली एंव सूचनाएं नियमित रूप से निर्धारित समय अवधि में कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए।