बीकानेर 10 जुलाई । आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय करणी नगर लालगढ़ स्थित स्वामी आर एन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मरुधर नगर स्थित एन एन आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज कैरियर ओरियंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यशाला में एफसीए, सीएस, एल एल एम श्री केशव सोमानी ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। सोमानी ने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति सजग रहकर विषय चयन एवं उससे संबंधित संभावनाओं के प्रति विस्तार पूर्वक बताया।
चार्टर्ड अकाउंटेंट ,कंपनी सेक्रेट्री एवं सीएमए में को अपने कैरियर के रूप में अपनाने हेतु दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को कॉमर्स के फील्ड में क्या तैयारी करनी चाहिए एवं किस प्रकार से इनके एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना चाहिए इस बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। सीए,सीएस तथा सीएमए में को कैरियर के रूप में अपनाने के पश्चात विद्यार्थियों को भविष्य की संभावनाओं एवं उज्जवल भविष्य के संदर्भ में विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस अवसर पर आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक सीए पार्थ मिश्रा ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कंपनी सेक्रेट्री के दायित्व के निर्वाहन एवं उनकी उपयोगिता से परिचित करवाया।
सोमानी का स्वागत ने श्री पार्थ मिश्रा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। सोमानी ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं एवं उनके द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों को सरल रूप से उपस्थित दर्शकों के समक्ष रखा। कार्यक्रम का प्रारंभ मैं दीप प्रज्वलन के पश्चात स्वामी आरएन स्कूल के प्राचार्य श्री नीरज श्रीवास्तव ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को श्री केशव सोमानी से परिचित करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पुनीत चोपड़ा एवं श्रीमती पूजा पारीक ने किया। कार्यक्रम में एन एन आर एस वी के कोऑर्डिनेटर डॉ रमेश चौधरी स्वामी आरएन स्कूल की श्रीमती बिंदु विश्नोई कोऑर्डिनेटर श्री भरत आर एस वी के श्री अभिषेक भूषण पांडे जतिन मल्होत्रा आदि ने भी भाग लिया।