आज़ादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे के नाम हो सर्किल – के. एस.बी. ग्रुप
बीकानेर 17 जुलाई- आज़ादी के संग्राम के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती किंपूर्व संध्या पर बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के (के एस बी ग्रुप) कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट और भाई बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से वार्ता कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग की गई कि बीकानेर में एक सर्किल श्री मंगल पांडे के नाम हो जिसमें उनकीं प्रतिमा भी लगे और उसकी रखरखाव और प्रतिमा की जिमेवारी कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया और तीनों संस्थाएं मिलकर उठाने को तैयार है।
प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त से कहा कि पूर्व में भी अप्रैल माह में आपसे इस हेतु इन्ही संस्थाओ द्वारा इस हेतु आग्रह किया गया था अब जयंति पर आपसे पुनः आग्रह है की इस महानायक प्रतिमा और सर्किल की घोषणा करवाये जिससे आने वाली नयी पीढ़ी को इस से प्रेरणा मिले
संभागीय आयुक्त ने कहा कि उनको विदित है कि समाज की इन संस्थाओं द्वारा पूर्व में भी मांग किं गयीं है और वे स्वयं चाहते है कि इनकी प्रतिमा लगे और विश्वास रखे कि जल्द ही इस और प्रयास करते हुए घोषणा की जाएगी।
इसी मांग का ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को दिया गया जिसमें जिला कलेक्टर ने भी आश्वस्त किया कि जल्द हि इस हेतु कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।