बीकानेर 09 जुलाई । शनिवार को सिटी कोतवाली में सी एल जी सदस्यो कि मीटिंग सीओ सीटी दीप चन्द ने ली । इस अवसर पर इदुल अजहा को प्रेम और भाई चारा से मनाने का आह्वान किया । इस अवसर पर थाना प्रभारी नवनीत सिंह ने अपने सम्बोधन में अनेक बातें रखी । इस अवसर पर सीताराम कच्छाावा ,अब्दुल मजीद खोखर ,अनवर अजमेरी ,हसन अली टाक, पुखराज, पकज कुमार , विनोद कुमार, मुफ्ती अशफाक गोरी , गुलफाम, प्रेम रतन ,शुशील भोजक, सलीम, मोहन ,रामलाल ,जीतेन्द्र ,भेरूलाल, जगदीश आदि शामिल हुए।