बीकानेर, 08 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय ईको टयूरिज्म कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के दौरान उप वन संरक्षक ने इको टयूरिज्म साईट हेतु भूमि चयन के संबंध जानकारी दी। उप संरक्षक रंगास्वामी ई. ने बताया कि उप निदेशक (पर्यटन) भानू प्रताप के साथ लगभग 10 साईटों का निरीक्षण किया गया। इनमें करणीसर भाटियान भी है, जो बीकानेर से लगभग 50 किलोमीटर की दूर है। इस गांव में सरकारी जमीन और धोरे हैं। इसे इको ट्यूरिजम क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
उप निदेशक (पर्यटन) ने बताया कि फोटोग्राफी और मोटर साईकिल राईडिंग के लिए यह क्षेत्र उपयुक्त है। जिला कलेक्टर ने कहा ऐसे गांवों का चिन्हीकरण किया जाए, जिनमें विभिन्न प्रकार की कलाएं जीवंत हैं। इन स्थानों पर सेंड आर्ट को भी बढ़ावा दिया जा सकता है।
उप वन संरक्षक ने बताया कि इसके लिए मैनेजमेंट प्लान बनाया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने यह कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए, जिससे इसे मूर्त रूप दिया जा सके।
इस दौरान घर घर औषधि वितरण अभियान की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने पौधे तैयार करते हुए सरकार के निर्देश अनुसार इनका वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओम प्रकाश, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा आदि मौजूद रहे।