बीकानेर 10 जुलाई।
देश की जनता को बीकानेर का संदेश
“…..जन-गण-मन अधिनायक जय हे. भारत भाग्य विधाता ….” आमतौर पर यह गान, गूंज, धुन स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर सुनाई देती है, लेकिन रविवार को बड़ी ईदगाह के समक्ष यह गुंजायमान थी। ईद की नमाज के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। “अल्लाह हू अकबर…” की गूंज के बाद नीले नभ में फर्र-फर्र लहराता तिरंगा मन को सुकून दे रहा था।
पिछले कुछ दिनों से हुई घटनाओं से उबरने की यह कोशिश बीकानेरियत की है। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इससे क्या और किस पर कितना असर पड़ेगा, लेकिन यह देश की जनता को बीकानेर का ये संदेश सोचने, समझने, विचार और विमर्श करने के लिए काफी है।
रविवार को बीकानेर में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि आज ईद-उल-जुहा के अवसर पर बड़ी ईदगाह में सुबह की नमाज के बाद अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बीकानेर जिला कमेटी द्वारा नफरत की राजनीति के तहत फैलाई जा रही हिंसा के खिलाफ एकता और भाईचारे का पैगाम देने के लिए शहरकाजी हाजी मुस्ताक अहमद, नायब शहर काज़ी शाहनवाज हुसैन और ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष फरमान अली द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने कहा कि नफरत की राजनीति के तहत जो हिंसा फैलाई जा रही है उसे हम आपसी सौहार्द एकता और भाईचारे द्वारा खत्म करेंगे। किसी भी सूरत में हिंसा और नफरत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह देश हमारा है और इसके संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा हम सभी त्योहारों को मिलजुलकर बिना किसी भेदभाव के इसी तरह मनाएंगे। और साथ ही उन्होंने जनवादी महिला समिति को भाईचारे के इस बेहतरीन आगाज के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया। इस अवसर पर सीओ सिटी श्रीदीपचंद जी, नयाशहर थाना प्रभारी गोविंद सिंह चारण, पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल, गुलाम मुस्तफा(बाबू भाई), अनवर अजमेरी, पीबीएम नर्सिंग अधीक्षक अब्दुल वाहिद सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तिव मौजूद रहे।
अंत में संगठन की कोषाध्यक्ष किरण जैन, उपाध्यक्ष शारदा सियाग, फरजाना बानो संयुक्त सचिव मोनिका प्रजापत, हाजरा बानो, शांति देवी ने शहर काजी और ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष फरमान अली साहब को संविधान की प्रतियां भेंट करते हुए एकता को बुलंद करने वाले नारे लगाए।