“कैडेट्स ने जीते मेडल्स”
बीकानेर 11 जुलाई । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने जोधपुर में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त किए ।इस कैंप में महाविद्यालय की 50 कैडेट्स ने भागीदारी निभाते हुए ड्रिल प्रतियोगिता में साक्षी के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल लिया । लाइन एरिया प्रतियोगिता में रक्षा कंवर के नेतृत्व में गोल्ड मेडल हासिल किया ।कमान अधिकारी कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में अठारह स्कूल कॉलेजों के 450 केडेट्स ने अपनी भागीदारी निभाई ।
महाविद्यालय की सीनियर कैडेट दिव्या सिंह सांखला ने फायरिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया ।पूरे शिविर को चार कंपनी में बांटा गया था डेल्टा कंपनी में शामिल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्किट प्रतियोगिता में मगराज कंवर , दोनिका शेखावत , प्रियंका कुमारी ने कन्या भ्रूण रोकने का सन्देश देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया । डिबेट मेंआरक्षण विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिव्या कंवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मेघा कंवर ने चरी नृत्य व हर्षिता चांवरिया ने देश भक्ति समूह नृत्य कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया ।एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी शर्मा ने शिविर में एजूडेंट की भूमिका निभाते हुए केडेट्स को संचार कौशल ,नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए । कैडेट्स की इन उपलब्धियों पर प्राचार्या डॉ. विजय श्री गुप्ता और केयर टेकर ऋचा मेहता ने प्रसन्नता व्यक्त की।