बीकानेर, 03 जुलाई। तिलक नगर क्षेत्र में बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण करंट लगने से अतुलेश भास्कर की मृत्यु हो गई । जिसको लेकर आज भाजपा नेताओ पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, वार्ड 11तिलक नगर क्षेत्र के पार्षद विकास सियाग के नेतृत्व में पार्षद गणों एवम क्षेत्र वासियों और मृतक की रिश्तेदारों ने मोर्चरी के आगे धरना देकर रास्ता जाम किया ।
बाद में बिजली कंपनी और जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी पंकज शर्मा के साथ भाजपा नेताओ और मृतक के परिजनों के बीच समझौता वार्ता हुई जिसमें बिजली कंपनी द्वारा मृतक अतुलेश शर्मा के आश्रितों को ₹5,00,000 (पांच लाख रूपये)दिया जाना तय हुआ। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अतुल शर्मा का चिरंजीवी योजना में पंजीयन हो रखा था उसके अंतर्गत अतुलेश के परिवार को पांच लाख की राशि जिला प्रशासन दिलाएगा। साथ ही बिजली कंपनी मृतक अतुलेश का क्लेम फाइल करेगी और उस क्लेम की जितनी भी राशि क्लियर होगी वह राशि भी अतुलेश के आश्रितों को दी जाएगी।
समझौता वार्ता में भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष और बीपीएचओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत, तिलक नगर के पार्षद विकास सियाग , पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु शर्मा, गिरीराज सिंह चारण, मृतक के दो भाई,रंजीत सिंह एवम अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर शहर पंकज शर्मा और बिजली कंपनी के अधिकारी अपर्णा दत्ता, पूर्व आर पी एस मुरलीधर किराडू आदि शामिल हुए।