बीकानेर, 26 जुलाई। श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर में भारतीय वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया गया इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर नाट्य मंचन के माध्यम से सीमा पर तैनात सिपाहियों के त्याग एवं बलिदान के महत्व को बताया गया साथ ही देश प्रेम के गीतों से राष्ट्रप्रेम का संचार कर राष्ट्र को अखंड बनाने की कही।
कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने नाट्य मंचन के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा के साथ वीर जवानों की संघर्ष गाथा का गुणगान किया।
आज इस विशेष अवसर पर प्रातः 11:11 पर कारगिल शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं राष्ट्रगान गाया गया।
विद्यार्थियों ने आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर वंदे मातरम के जयकारों से स्कूल परिसर को गुंजायमान कर दिया एवं तिरंगे की आन बान शान बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि बताते हुए स्वार्थ की भावना से ऊपर उठकर भाईचारे की सीख देते हुए देश प्रेम की भावना को उजागर किया।