कारगिल विजय दिवस पर चारों जिलों में शहीदों को अर्पित की जाएगी श्रद्धांजलि
बीकानेर, 22 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने संभाग के चारों जिला कलक्टरों को पत्र प्रेषित करते हुए संबंधित जिले में वर्ष 1947 से अब तक के शहीदों के चित्र एवं पोस्टर्स विद्यालयों, महाविद्यालयों, राजकीय कार्यालयों, चिकित्सालयों, सार्वजनिक स्थानों एवं प्रमुख मार्गों पर लगवाने तथा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रातः 11.11 बजे इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रगान के आयोजन के निर्देश दिए हें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान की चर्चा भी की जाए।