बीकानेर , 26 जुलाई। शहीद स्मारक पब्लिक पार्क मैं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान के तमाम शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर पी.सी.सी. सदस्य पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा देश के जांबाज सैनिकों की वीरता शौर्य और बलिदान का प्रतीक कारगिल विजय दिवस भारत के अमर वीर शहीदों की शहादत को खिराजे अकीदत पेश करता हूं और देश के नौजवान युवा पीढ़ी से गुजारिश करता हूं ।
हम जिये तो देश के लिए मरे तो देश के लिए पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में नगर निगम बीकानेर के पार्षद शिव शंकर बिस्सा, शांतिलाल मोदी, मोहम्मद रफीक, शहजाद भुट्टा ,सुनील गेदर, अब्दुल वाहिद, नंदलाल जावा, रमजान कच्छावा, प्रफुल्ल हटीला, अनवर अजमेरी, डॉ मिर्जा हेदर बैग, ओमप्रकाश लोहिया,अभिषेक डेनवाल, अब्दुल रहमान लोदरा, समसुद्दीन सुलेमानी,रियाज अहमद कुरेशी, मोहम्मद इरफान जोईया, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद असलम,मो.सादाब ,खुर्शीद अहमद कुरेशी,मोहम्मद अफजल, इस्माईल खिलजी, मोहम्मद फेसल,साजीद पी.एच.,व कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुवे ।