रोटरी मरुधरा व HDFC बैंक का संजीवनी प्रकल्प में हुआ वृहद स्तर पर पौधरोपण
बीकानेर, 12 जुलाई। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के संजीवनी प्रकल्प में ‘आओ मिलकर एक बदलाव लाये, एक पेड़ तो अवश्य लगाए’ की तर्ज पर एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से केंद्रीय कारागार में बने खुले बाहरी स्थान पर 250 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, ताकि अल्प समय मे ही इन पौधों की देखरेख होकर ये विशाल वृक्ष बन सके।
क्लब सचिव रोटे. प्रेम जोशी ने जानकारी देते हुये बताया की केंद्रीय कारागार के अधीक्षक श्री आर. अनन्तेशवरन, क्लब अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत एवम एचडीएफसी बैंक सर्किल हैड आलोक शुक्ला के शुभ हाथों से प्रथम पौधे का रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तदुपरांत क्लब सदस्य, बैंक कर्मियों एवम जेल पहरियो द्वारा क्रमबद्धता तरीके से भांति भांति के फूल व फलदार पौधों के साथ सघन छायादार वृक्ष बनने वाले पौधों का रोपण किया गया।
क्लब सदस्य अनिल अग्रवाल ने बताया कि क्लब अध्यक्ष कैलाश जी कुमावत द्वारा संजीवनी प्रकल्प के दौरान मरुधरा क्लब के लगभग ढाई हजार से अधिक पौधों का रोपण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है चूंकि वर्तमान में मौसम इसके अनुकूल है और जल्द ही बीकानेर शहर में व इसके आस पास के इलाकों में सघन वृक्षरोपण किया जायेगा।
केंद्रीय कारागार के अधीक्षक श्री आर. अनन्तेशवरन ने रोटरी मरुधरा के संजीवनी प्रकल्प से अभिभूत होकर मुक्तवाणी से भूरी भूरी प्रंशसा की, स्वयं को प्रकृति प्रेमी बताते हुये पौधरोपण को सराहनीय बताया।
आज के कार्यक्रम में क्लब ट्रेनर रोटे. एड. पुनीत हर्ष, रोटे. रूपीन कल्याणि, रोटे. मनोज गुप्ता, रोटे. डॉ. अम्बुज गुप्ता, बैंक कर्मियों में जितेन्द्र पुरोहित, मनप्रीत सिंह सबरवाल, किशन राजपुरोहित, दीपक खेलानी एवम जेल प्रसाशन से श्री इन्द्राज झुरिया उप कारापाल,श्री विनोद कुमार उप कारापाल, श्रीमति लिला प्रजापत उप कारापाल, श्री नरेश कुमार उप कारापाल,श्री पुखराज प्रहरी, श्री सत्येन्द्र कुमार प्रहरी, श्री भंवर लाल प्रहरी, श्री राकेश कुमार मुख्य प्रहरी शिशराम,सुमेर सिंह बागवान आदि ने अपनी महत्ती उपस्थिति देते हुये श्रम दान किया।