सय्यद दादा जमालशाह सुलेमानी चिश्ती बुखारी (रह.) का सालाना उर्स मुबारक पर चादर का जुलूस निकला – अज्जीमुशान जलसा रविवार को
बीकानेर 2 जुलाई । सय्यद दादा जमालशाह सुलेमानी चिश्ती बुखारी (रह.) का सालाना उर्स मुबारक पर शनिवार को जामसर में चादर का जुलूस निकाला गया । । 5 दिवसीय उर्स मुबारक के अवसर पर रस्मे गुसल, कुरानखानी, अजीमुश्शान जलसा, महफिलें समां के कार्यक्रम होंगे ।
सज्जादानशीन पीर सय्यद इरफान शाह ने बताया कि शनिकार की शाम चादर की रस्म की गई । सैय्यद जमलशाह दादा के मजार पर चादर चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की सामूहिक दुआ की गई । रविवार 3 जुलाई की रात अजीमुश्शान जलसा होगा । आल इंडिया सूफी कॉन्सिल के सदर सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती(अजमेर शरीफ) जामसर के सय्यद जले शाह, सय्यद हैदरशाह, सय्यद वकील शाह के सानिध्य में आयोजित जलसे में नागोर के मौलाना उबेदुल्लाह हैदरी, बीकानेर के मौलाना नौशाद अहमद कादरी की तकरीर होगी ।
जलसे की निजामत सवाईसर के मौलाना अकबर आलम अशरफी करेंगे । सय्यद वजीरशाह ने बताया कि 4 जुलाई की रात बड़ा उर्स और महफिलें समां होगी जिसमे कव्वाल रूहानी कलाम पेश करेंगे । 5 जुलाई की दोपहर की नमाज के बाद कुल की रस्म के साथ उर्स मुबारक संपन्न होंगे । उर्स के दौरान जायरीन के लिए लंगर की व्यवस्था रहेगी ।