बीकानेर /जमशेदपुर , 26 जुलाई । टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन, जमशेदपुर द्वारा आयोजित दल की 50 साल से ज्यादा उम्र की 12 महिलाओं का एक समूह ट्रांस हिमालयन अभियान दल की महिला सदस्यों ने कारगिल में आज शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी व उनके परिजनों से भेंट की । टीम ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
आर के शर्मा ने बताया कि कल टीम को द्रास के मनमन व्यू पॉइंट पर आयोजित कार्यक्रम में जाने का मौका मिला जहां कुछ खास मेहमान के सामने कारगिल लङाई का वर्णन उन वीरों की मुख जबानी सुनने को मिला जो इस लङाई में शामिल थे। सामने स्थित पहाडियों के लड़ाई के पॉइंट्स के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर शहीदों के परिवारों से मिलने का भी मौका मिला। दल की सदस्य डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि शाम को कारगिल में संगीत संध्या में बॉलीवुड के गायकों के देशभक्ति के गीतों का शानदार प्रदर्शन रहा। आज शहीदों के परिवार को सम्मानित करने के साथ ही टीम प्रमुख बचेन्द्री पाल को भी सम्मानित किया गया । नोर्दन आर्मी चीफ के व सभी उपस्थितों ने दल की प्रशंसा की।