बीकानेर 09 जुलाई। हरियाणा स्थित महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 04 से 08 जुलाई 2022 तक आयोजित आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2021-22 में श्री डुंगर कालेज की छात्राओं रुपा नाई और अनिशा बिश्नोई ने विभिन्न भारवर्ग एवं इवेंट्स में दो नेशनल सिल्वर एवं दो नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त किये।
श्रीडुंगर कालेज बीकानेर प्राचार्य डॉ गिरीश पाल सिंह ने बताया कि एसोसिएशन ओफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआइयु) के खेल केलेंडर के अनुसार महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वानकिडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की 32 युनिवर्सिटी की मैन-वूमेन टीम ने क्वानकिडो की इंडीविजुअल फाइट, ग्रुप फाइट, इंडीविजुअल क्वांस, मिक्स पेयर क्वांस तथा टीम क्वांस के इवेंट्स में भाग लिया।
श्रीडुंगर कालेज बीकानेर में नियमित अध्ययनरत छात्राओं रुपा नाई और अनिशा बिश्नोई ने महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी एमजीएसयु टीम की ओर से भाग लेते हुए इंडीविजुअल फाईट फिमेल केटेगरी में दो नेशनल ब्रोंज तथा इंडीविजुअल क्वांस एंड टीम क्वांस फिमेल केटेगरी में दो नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त किये वहीं राष्ट्रीय स्तर पर महिला वर्ग में ओवरआल तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए नेशनल ट्राफी जीतकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। अनिशा बिश्नोई, रुपा नाई तथा जय भगवान मारु के नेशनल सिल्वर एंड नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त करने पर श्री डुंगर कालेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ गिरिश पाल सिंह, उपाचार्य डाॅ सतीश गुप्ता, खेल प्रभारी मुख्तियार अली, सहायक आचार्य नरेन्द्र नाथ, सुरेन्द्र मेध, विपिन सैनी, सुचित्रा कश्यप तथा खेल समिति संयोजक डाॅ नवदीप सिंह बैंस तथा खेल समिति सदस्य हेमेन्द्र सिंह भंडारी ने प्रसन्नता जताई तथा महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डाॅ यशवंत गहलोत, टीम कोच डाॅ धर्मवीर सिंह तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच थनंजय सारस्वत का आभार व्यक्त किया।