टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर / खाजूवाला, 28 जुलाई । खाजूवाला से इस वक्त की बङी खबर सामने आई है बीकानेर के खाजूवाला के दंतोर थाना क्षेत्र के 25 bld में
तेज बारिश के कारण एक मकान गिरने की वजह से एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत।
हादसे की सूचना के बाद दन्तोर थानाधिकारी हरपाल सिंह पहुंचे मौके पर,
प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरङा पहुंचें मौके पर, देर रात को क्षेत्र में हुई थी तेज बारिश, बारिश की वजह से खेत में बना कच्चा मकान गिरने से हुआ हादसा, यह हादसा दन्तोर थाना क्षेत्र के 25BLD में हुआ है।
25 BLD निवासी महावीर पुत्र नंदराम कुम्हार 40 वर्षीय
इसकी पत्नी व 12 वर्षीय बच्चा खेत में बने मकान में सो रहे थे। देर रात को तेज आई बारिश की वजह से मकान की छत गिर गई। जिसके वजह से तीनों नीचे दब गए और तीनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद दन्तोर थानाधिकारी हरपाल सिंह व प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरङा सहित आसपास के ग्रामीण मौके पहुंचे हैं तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया।
दंतौर थाना क्षेत्र में बारिश से कच्चा मकान गिरने से कुम्हार समाज के महावीर प्रसाद कुम्हार और उनकी पत्नी व बेटे की दर्दनाक मौत हो गई
मृतक परिवार को शीघ्र सरकारी आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने गहरा दुख प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से वार्ता की ।
मृतक महावीर प्रसाद कुम्हार और उनकी पत्नी और पुत्र की हुई है मौत।
ग्राम पंचायत 17 KHM के चक 25 BLD का हैं मामला है
बीकानेर जिले के जिला कलेक्टर महोदय और संभागीय आयुक्त से महोदय ने शीघ्र ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है साथ ही जिला कलेक्टर महोदय ने उच्चाधिकारियों सहित खाजूवाला के प्रशासनिक अधिकारियों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए है।