बीकानेर में ईदुलजुहा रविवार को नमाज सुबह 8.30 बजे
बीकानेर 09 जुलाई । त्याग और बलिदान का पर्व ईदुल जुहा रविवार को मनाया जाएगा । ईद की सुबह नगर में बड़ी ईदगाह सहित विभिन्न ईदगाहो और मस्जिदों में ईद की सामूहिक नमाज अदा की जाएगी ।
बड़ी ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाफिज फरमान अली ने बताया कि बड़ी ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज होगी । शहर काजी अलहाज मुश्ताक अहमद सामूहिक दुआ और नायब शहर काजी हाफिज शाहनवाज हुसैन ईद की नमाज अदा करवाएंगे ।
सदर हाफिज फरमान अली ने बताया कि ईद के दिन बड़ी ईदगाह के आसपास से आवारा पशुओं के जमावड़े को हटाने, साफ सफाई, नगर में विद्युत, पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करवाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया है ।