बीकानेर 26 जुलाई । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी की 47 कैडेट ने विजय दिवस पर डॉ. विजय श्री गुप्ता के निर्देशन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए ।सीनियर कैडेट दिव्या सिंह, पुष्पा नाई ,संजना बिश्नोई, कृतिका पारीक ने शहीद हुए सैनिकों पर अपने विचार व्यक्त किए | हिमाद्रिका, आशु ने देश प्रेम की कविताएं सुनाकर भावविभोर कर दिया । मगराज कंवर ने स्वरचित कविता सुना कर देशभक्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य सदस्य डॉ ऋषभ जैन डॉ उज्ज्वल गोस्वामी तथा एन सी सी की लेफ्टिनेंट डॉ . विजय लक्ष्मी शर्मा , केयर टेकर ऋचा मेहता ने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा छात्रा छात्राओं को मई 1999 में हुए कारगिल संघर्ष का पूरा मंजर बताते हुए उन्हें परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन आदर्शों को बताया ।कैडेट मीरा ,चांदनी राजपूत और हर्षिता राज चाँवरिया ने देशभक्ति गीत सुना कर देश प्रेम का समां बांध दिया । कैडेट दीपाली हठीला और राज कविता ने शहीदों के परिवार की आपबीती घटनाओं को साझा कर सबकी आंखें नम कर दी ।कैडेट साक्षी ने अपनी कविता – दिल में हौसलों का तेज तूफान लिए फिरते हैंआसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं ‘वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को , हम तो हथेली पर अपनी जान लिए फिरते हैं ।सुनाकर उपस्थित जन समूह का हौसला बुलंद कर दिया । ने मनाया विजय दिवस”
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी की 47 कैडेट ने विजय दिवस पर डॉ. विजय श्री गुप्ता के निर्देशन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए ।सीनियर कैडेट दिव्या सिंह, पुष्पा नाई ,संजना बिश्नोई, कृतिका पारीक ने शहीद हुए सैनिकों पर अपने विचार व्यक्त किए | हिमाद्रिका, आशु ने देश प्रेम की कविताएं सुनाकर भावविभोर कर दिया । मगराज कंवर ने स्वरचित कविता सुना कर देशभक्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य सदस्य डॉ ऋषभ जैन डॉ उज्ज्वल गोस्वामी तथा एन सी सी की लेफ्टिनेंट डॉ . विजय लक्ष्मी शर्मा , केयर टेकर ऋचा मेहता ने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा छात्रा छात्राओं को मई 1999 में हुए कारगिल संघर्ष का पूरा मंजर बताते हुए उन्हें परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन आदर्शों को बताया ।कैडेट मीरा ,चांदनी राजपूत और हर्षिता राज चाँवरिया ने देशभक्ति गीत सुना कर देश प्रेम का समां बांध दिया । कैडेट दीपाली हठीला और राज कविता ने शहीदों के परिवार की आपबीती घटनाओं को साझा कर सबकी आंखें नम कर दी ।कैडेट साक्षी ने अपनी कविता – दिल में हौसलों का तेज तूफान लिए फिरते हैंआसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं ‘वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को , हम तो हथेली पर अपनी जान लिए फिरते हैं ।सुनाकर उपस्थित जन समूह का हौसला बुलंद कर दिया ।