टुडे राजस्थान न्यूज़
धनखड़ को शुभकामनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार
बीकानेर, 16 जुलाई। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर शहर भाजपा पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि तीन दशक से भी लंबे सार्वजनिक जीवन में श्री जगदीप धनखड़ जी ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विधायक, सांसद या फिर बंगाल के राज्यपाल के रूप में वे अपने हर दायित्व में निरंतर लोगों से जुड़े रहे।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि वीरभूमि राजस्थान की पावन धरा शेखावाटी के निवासी, सौम्य एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी श्री जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद व राज्यसभा के सभापति के रूप में चुने जाने से उच्च सदन की गरिमा और बढ़ेगी।
भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, भगवान सिंह मेड़तिया, जिला कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रोमिला गौतम, इंद्रा व्यास इत्यादि पदाधिकारियों ने भी श्री जगदीप धनखड़ को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदन की संवैधानिक प्रक्रिया में उनके व्यापक व लंबे प्रशासनिक अनुभव का देश को बहुत लाभ मिलेगा।
भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा राजस्थान के जगदीप धनखड़ को NDA का उप राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाने पर भाजपा बीकानेर देहात ने प्रसन्नता व्यक्त की व केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया
बीकानेर- भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा श्री जगदीप धनखड़ जी को NDA के उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर भाजपा बीकानेर देहात ने प्रसन्नता व्यक्त की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आभार व्यक्त व धन्यवाद दिया।
भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया राजस्थान के किसान परिवार में जन्मे एवं सामान्य परिवार से आने वाले जगदीप धनखड़ जी को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाना भाजपा ही सोच सकती है क्योंकि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सामान्य से सामान्य व्यक्ति को ऐसे संवैधानिक पद पर बैठा सकती है अन्य परिवारवादी पार्टियां नही भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने ब्यान जारी कर कहा जगदीप धनखड़ जी वीरभूमि राजस्थान के किसान पुत्र हैं धनखड़ जी जिस प्रकार अनेक आर्थिक और समाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए आज यहाँ तक पहुंचे हैं, वह सभी के लिए प्रेरणीय है।
3 दशक से लंबे सार्वजनिक जीवन में जगदीप धनखड़ जी ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विधायक, सांसद या फिर बंगाल के राज्यपाल के रूप में वह अपने हर दायित्व में निरंतर लोगों से जुड़े रहे।
एक अधिवक्ता के रूप में भी उन्होंने हमेशा समाज के हितों की रक्षा को सर्वप्रथम रखा।
हमे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति पद व राज्यसभा के सभापति के रूप में श्री जगदीप धनखड़ जी के चुने जाने से हमारे उच्च सदन की गरिमा और बढ़ेगी।
साथ ही सदन की संवैधानिक प्रक्रिया में उनके व्यापक व लंबे प्रशासनिक अनुभव का देश को बहुत लाभ मिलेगा।
भाजपा बीकानेर देहात परिवार उन्हें अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।