बदलते परिवेश में धूमावती माताओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना निश्चय ही सराहनीय कदम :- डॉ. नीरज के पवन
बीकानेर 24 जुलाई । वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार के जीविकोपार्जन में उलझा रहता है वहीं दूसरी और श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को इस बदलते परिवेश में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाकर माताओं को अपने निजी खर्चे खुद वहन करने का आत्मविश्वास दिला रहा है जो कि निश्चय ही सराहनीय कदम है यह शब्द श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित वित्तीय सहायता समारोह की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहे | संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने धूमावती माताओं से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए माताओं को 1500 रूपये, साड़ी व मिठाई भेंट की ।
श्री जी धूमावती चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि धूमावती ट्रस्ट परिवार द्वारा पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में 100 माताओं को त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | बाल गोविन्दम स्कूल के चांडक परिवार द्वारा माताओं के लिए 100 साड़ियाँ व वरिष्ठ उद्यमी शांतिलाल रांका द्वारा माताओं को मिठाई उपलब्ध करवाई गई | इस अवसर पर शांतिलाल रांका, विजय चांडक, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, डॉ जितेंद्र आचार्य, अशोक आचार्य, भंवरलाल चांडक, शिवरतन पुरोहित, कन्हैयालाल आचार्य, दाऊलाल खुड़िया, राधेश्याम पंचारिया, संजय गोयल, अरविंद रांका, राज चांडक, योगेश पंचारिया, सेवाराम सोनी, डूंगर प्रजापत, अभिमन्यु जाजड़ा आदि उपस्थित हुए |