तोलाराम मारू
“पानी की समस्या का समाधान करवाने पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा प्रतिपक्ष नेता अंजू पारख का वार्ड वासियों ने किया आभार व्यक्त।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 06 जुलाई। मेरा वार्ड समस्या समाधान कराना मेरी जिम्मेदारी”यह कहना है वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधि अंजू पारख का।
गत कई महीनों से वार्ड नं 5 के कई घरों में क ई महीनों से पानी की विकट समस्या थी..!इस बाबत जलदाय विभाग को कई बार अवगत कराया..! जल समस्या समाधान करने पर जलदाय विभाग के एईएन बृजमोहन मुंड ओर जेईएन प्रीतम सिंह का आभार जताया। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ओर मनोज पारख ने बताया कि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ओर प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने वार्ड वासियो की इस विकट समस्या पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की ओर जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस समस्या को जल्द निराकरण करने के लिए कहा।
इसपर आज सुबह ही जलदाय विभाग द्वारा वार्ड की इस समस्या का समाधान किया गया।
वार्डवासियों ने अपने पार्षद ओर पूर्व विधायक का आभार जताया। इस अवसर पर राजगुरु देवीलाल उपाध्याय मोहल्ले वासी तथा जलदाय विभाग के भागीरथ अन्य जन भी उपस्थित रहे।