बीकानेर, 23 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गांधीनगर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न संगठनात्मक विषयों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत सामूहिक चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई ।
बैठक में जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत सहित राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल महामंत्री इत्यादि श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बैठक में महान समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक तथा वीरता और साहस के पर्याय अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर दोनों महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का पुण्य स्मरण किया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए संगठन से जुड़े प्रत्येक दायित्व और अभियान को गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने का आह्वान किया । उन्होंने पदाधिकारियों से शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक नियमित प्रवास करने के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संदेशपरक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस, 31 जुलाई को मोदी जी के “मन की बात”, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राजनैतिक जीवन के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और अगस्त माह में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले घर-घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से मानसून के उपयुक्त मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने और राष्ट्रीय वयोश्री और एडीप योजना के तहत 4 और 5 अगस्त को बीकानेर शहर में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर में अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सहायता करने का भी आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपनी योजनाओं, उपलब्धियों और कार्यों के माध्यम से बड़ी लकीर खींचते हुए विपक्ष के हर तमाशे का सही समय पर उचित जवाब देते हैं।
जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने बैठक का संचालन करते हुए फोटो युक्त बूथ समिति और पन्ना प्रमुख अभियानों के विषय में जानकारी रखी।
मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों ने मंडल कार्यसमिति बैठक, फोटो युक्त बूथ समिति और पन्ना प्रमुख नियुक्ति अभियान और पौधारौपण कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मोर्चा अध्यक्षों ने भी प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए अभियानों की क्रियान्विति और स्थानीय कार्यक्रमों की जानकारी दी।
बैठक में जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत और जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एड.मुमताज अली भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, बंशीलाल तंवर, डॉ. मीना आसोपा, अविनाश जोशी, जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रोमिला गौतम, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवकिशन मारू, मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, दिनेश महात्मा, कमल आचार्य, कपिल शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, श्यामसुंदर चौधरी, सुमन छाजेड़, ओमप्रकाश मीणा, विक्रम सिंह राजपुरोहित, पुखराज स्वामी, धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, विश्वजीत सिंह पंवार, मो. फारुख चौहान, मोहन सिंह राठौड़, हरि सिंह राजगुरु अनिल हर्ष, तरुण स्वामी, इमरान समेजा,अर्जुन सिंह पड़िहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।