पुणे/ बीकानेर, 11 जुलाई । 26वीं वेस्ट जोन की स्पोर्ट क्लाइंबिंग प्रतियोगिता पुणे के शिवाजी नगर स्टेडियम में आयोजित की गई । 7 से 10 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लीड, स्पीड और बोल्डरिंग के कंपटीशन हुए । आईएमएफ वेस्ट जोन कमेटी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा प्रदेश के आरोहकों ने भाग लिया ।
समापन समारोह में मंचस्थ अतिथियों सहित आर के शर्मा ने विजेताओं को मेडल प्रदान किये । इस प्रतियोगिता में बीकानेर रोहिताश्व बिस्सा निर्णायक थे व बीकानेर मूल की स्वाति आचार्य आइशोलेन के निर्णायक की भूमिका निभाई । । जयपुर के दीपक आइशोलेन इंचार्ज बनाये गये है । उल्लेखनीय है कि बीकानेर के डा. करणी सिंह स्टेडियम में बनी कृत्रिम क्लाइम्बिंग वाल पर अनेक बार जोनल कंपीटीशन राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की है और स्थापना से 25 वर्ष तक बीकानेर ही वेस्टर्न जोन का मुख्यालय रहा था । राजस्थान प्रदेश के अनिरुद्ध बेनीवाल ने स्पीड कम्पीटिशन में पुरुष वर्ग में रजत पदक विजेता रहे ।