विप्र सेना अपने 3 साल में प्रवेश करे तब पूरे भारत वर्ष में हो सुंदरकांड का आयोजन: महामंडलेश्वर श्री सरजू दास जी महाराज
बीकानेर,20 जुलाई। विप्र सेना द्वितीय स्थापना दिवस पर विप्र सेना बीकानेर द्वारा राम मंदिर प्रांगण डूडी पेट्रोल पंप के पास बीकानेर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन महामंडलेश्वर श्री 108 सरजुदास जी महाराज के सानिध्य में हुआ। विप्र सेना प्रभारी पवन कुमार सारस्वत ने बताया कि महाराज ने विप्र सेना के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुवे कहा कि विप्र सेना ने दो सालो में जो काम किया इसके लिए सुनील तिवाड़ी विप्र सेना प्रमुख को बधाई हो। अतिथि के रूप में विप्र सेना गौरव नगर निगम अधीक्षण अभियंता श्री ललित ओझा उपस्थित रहे व सुंदरकांड पाठ की चौपाइयां की। इनके साथ ही संभाग अध्यक्ष हरि गोपाल जी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जेना महाराज, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ रविन्द्र जाजड़ा,महादेव उपाध्याय, बीकानेर यूवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत, महामंत्री नरेश सारस्वत आजाद, मुकेश सारस्वत मुक्सा, महेंद्र शर्मा, आशीष सारस्वत, अमन पारीक, यूवा प्रकोष्ठ महिला जिला अध्यक्ष किरण शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य महिला विमला ओम उपाध्याय, सीमा पारीक,सरला राजपुरोहित, समस्त बीकानेर कार्यकारिणी सदस्य की भी उपस्थिती रही।